कैथल ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट सवारों पर कसा शिकंजा, काटा 86 हजार 500 का चालान

ख़बरें अभी तक। होली के त्यौहार पर कैथल ट्रैफिक पुलिस सख्ती के मूड में नजर आ रही है। इसी के चलते पुलिस ने आज सबसे पहले बुलेट बाइक के पटाखे बजाने वालों को पर शिकंजा कसा। इसी कड़ी में आज कुल 9 बुलेट बाइक के चालान किये गए, जिसमें तीन बुलेट बाइक्स के 86,500 के चालान किये गए। इन बुलेट बाइक्स के क्रमसः 33500, 29000 व 24000 के चालान किये गए। चालान के साथ ही बुलेट इम्पाउंड भी की गई है। जबकि अन्य छह बुलेट बाइक्स के साइलेंसर चेंज करवाये गए ।

ट्रैफिक एसएचओ मुख्तयार सिंह ने बताया कि बुलेट बाइक्स के पटाखों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसमें साइलेंसर चेंज के चालान किये जाते हैं। जिसमें आज भी तीन बुलेट बाइक्स के 86,500 के चालान किये गए व 6 के साइलेंसर चेंज करवाये गए। अबकी बार होली को देखते हुए ये विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें होली पर बुलेट के पटाखे बजाने वालों व हुड़दंगबाजी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।