रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर ली चुटकी

खबरें अभी तक। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जीन्द में हरियाणा की भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर यह कहकर चुटकी ली कि इस अजब सरकार के गजब नजारे हैं। इस सरकार के विजिलैंस विभाग ने जिस किलोमीटर स्कीम को जांच के बाद घोटाला बताया था, अब उसी स्कीम के तहत निजी बसों को रूटों पर चलाया जा रहा है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चुनाव से पहले यह कहते थे कि किलोमीटर स्कीम घोटाले को अंजाम देने वालों को जेल में डालने का काम करेंगे और डिप्टी सीएम बनते ही वह इसे भूल गए।

इसी तरह सीएम मनोहर लाल और उनके डिप्टी दुष्यंत चौटाला ने चुनाव से पहले हरियाणा के गांवों में शराब के ठेके बंद करने की बात कही थी और सत्ता में आते ही नई आबकारी नीति के तहत एक पेटी शराब के लिए लाइसैंस देने का प्रावधान कर हरियाणा को शराब के नशे में डूबोने का काम इस सरकार ने कर दिया है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री मांगेराम गुप्ता के निधन पर शोक जताने पहुंचे रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस समय पूरा प्रदेश बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि के कहर से बर्बाद है। सब्जी की फसलें शत-प्रतिशत बर्बाद हो गई हैं, तो रबी की फसलें 80 प्रतिशत तक खराब हो गई हैं। सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला इसके बावजूद चैन की बंसी बजा रहे हैं और किसान तथा मजदूर की बर्बादी से बेखबर हैं। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर को उसका मुआवजा एक महीने में मिल जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को सरकार बंद कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनते ही सरकार का भ्रष्टाचार नजर आना बंद हो गया है। इससे साफ है कि दुष्यंत को केवल कुर्सी चाहिए थी और अब सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ऐश कर रहे हैं।