येस बैंक का संकट, शेयर बाजार पर भारी, 894 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

ख़बरें अभी तक । देश में कोरोना वायरस का असर और येस बैंक का संकट शेयर बाजार पर भारी पड़ रहा है. येस बैंक संकट के चलते आज शेयर बाजर में उथल-पुथल मचा दी. शुक्रवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 857 अंकों की गिरावट के साथ 37,613.96 पर खुला. थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 1400 अंक तक टूट गया. सुबह 11 बजे तक यस बैंक का शेयर करीब 85 फीसदी तक टूटकर 6 रुपये पर पहुंच गया. भारतीय रिजर्व बैंक ने यस बैंक पर सख्ती बरतते हुए इससे निकासी की सीमा 50 हजार रुपये निकासी की सीमा तय की है. आरबीआई का ये आदेश अगले एक महीने के लिए है. एनएसई ने यस बैंक के फ्यूचर और ऑप्शन सौदों पर रोक लगा दी है. येस बैंक के इस संकट के चलते शेयर बाजार पर इसका असर होता दिख रहा है.