उत्तराखंड में फिर बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है। मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश और पहाड़ो पर बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने पहले से ही पूर्वानुमान जताया था कि मैदानी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी । मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिल्कुल सही निकला। दोपहर बाद केदारनाथ, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, गैरसैंण और भराड़ीसैण में बर्फबारी हुई। उत्तरकाशी जिले की ऊंची चोटियों पर भी ताजा बर्फबारी हुई है। जबकि कई इलाकों में तेज बारिश और हवाओं के साथ ठंड बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

मौसम में अचानक बदलाव के साथ ही पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ गई है और लोगों ने फिर ने गर्म कपड़े निकालने शुरू कर दिए है। वहीं गैरसैंण में इन दिनों बजट सत्र चल रहा है और बजट सत्र का आज चौथा दिन था। गैरसैण में भी लगातार बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के चलते गैरसैंण विधानसभा भवन और पहाड़ बर्फ सफेद चादर से ढक गए। इस दौरान मंत्री और विधायक भी बर्फबारी का लुत्फ लेते दिखाई दिए। वहीं अब इस बर्फ़बारी के चलते थोड़ी मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। लगातार हो रही बर्फबारी से रास्ते बंद होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं, हालांकि प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी बताई जाती है।