कोरोना वायरस को लेकर हमीरपुर में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट

ख़बरें अभी तक। हमीरपुर कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर भी अलर्ट हो गया है। प्रदेश के बिलासपुर में संदिग्ध मरीज के मामले के बाद विभाग ने इस बारे में एडवाइजरी जारी की है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव के साथ जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत बात हुई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इस स्थिति से निपटने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में आइसोलेशन वार्ड स्थापित है और विभाग ने अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज में इसकी जांच के उपकरण भी उपलब्ध हैं।

वहीं सीएमओ हमीरपुर डॉ अर्चना सोनी ने बताया कि कोरोना वायरस भारत में अपना दस्तक दे चुका है। उन्होनें कहा कि विभाग ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। स्वास्थ्य सचिव के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत बात हुई है। अस्पतालों में पर्सनल प्रोटेक्शन किट उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। अभी तक विभाग के संज्ञान में कोई मामला ऐसा नहीं आया है। उन्होनें कहा कि ज्यादा भीड वाले स्थानों पर ना जाए।