राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परिक्षाएं आज से शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ 12वीं का पहला पेपर

ख़बरें अभी तक। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आज यानि 5 मार्च से शुरू हो गई है। जबकि 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पहला पेपर 12 मार्च को होगा। आज 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का पहला पेपर अंग्रेजी का हुआ। बता दें कि परिक्षाओं के लिए बोर्ड ने 5685 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

वहीं नकल रोकथाम के लिए 200 उड़नदस्ते बनाये गए हैं और साथ ही 306 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से लाइव मोनिटरिंग हो रही है। प्रदेश के 306 परीक्षा केंद्रों की लाइव वीडियो मोनिटरिंग को बोर्ड अध्यक्ष ने देखा और शांतिपूर्ण परीक्षा शुरू होने पर सभी को बधाई दी । इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।