हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षा आज से हुई शुरु, सीएम जयराम ठाकुर ने दी शुभकामनाएं

खबरें अभी तक। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं, दसवीं और जमा दो की नियमित और एसओएस की वार्षिक आज से शुरू हो रही हैं। प्रदेश में 2,17,352 छात्र-छात्राएं नियमित और राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) में परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2024 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

203 परीक्षा केंद्र एसओएस के विद्यार्थियों के लिए बनाए गए हैं। पहले दिन चार मार्च को जमा दो कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। पांच मार्च को दसवीं की संस्कृत सहित उर्दू, पंजाबी, तमिल और तेलुगु विषय की वार्षिक परीक्षा ली जाएगी।

शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाओं के सफल आयोजन को करीब 2024 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इनमें 203 परीक्षा केंद्र राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की परीक्षाओं के लिए निर्धारित हैं। बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों को स्थापित कर नकल रोकने का प्रयास किया है। सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी के माध्यम से मॉनीटरिंग की जाएगी। उड़नदस्ते भी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।