5 मार्च से फिर से मौसम बिगड़ने की चेतावनी, येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में मौसम फिर बिगड़ने वाला है। पांच और छह मार्च को प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है। राज्य में सात मार्च तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। हालांकि मंगलवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर भागों में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से चार मार्च से मौसम में बदलाव आने की संभावना है।

5 मार्च को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और सिरमौर जिले के लिए ओलावृष्टि, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि छह मार्च को बिलासपुर और कुल्लू के लिए ओलावृष्टि, जबकि चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सोलन के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।