हरियाणा बोर्ड की परीक्षा को लेकर अलर्ट, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

ख़बरें अभी तक। गुरुग्राम: मंगलवार से हरियाणा बोर्ड की 12 वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है। नक़ल रहित परीक्षा करवाने के लिए जिला प्रसाशन अलर्ट पर है। सभी परीक्षा केन्द्रों पर भारी पुलिस बल तैनात है तो वहीं बच्चों पर निगरानी रखने के लिए वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है।  परीक्षा केन्द्रो के बाहर धारा 144 लगा दी गई है तो वहीं परीक्षा केंद्रों के चारो तरह किसी भी अज्ञात व्यक्ति को खड़ा होने की इजाजत नहीं दी गई है।

जिन इलाकों में नक़ल होने की संभावना रहती है उन इलाकों में पुलिस के साथ साथ पुलिस की ख़ुफ़िया टीम भी अपनी नजर बनाये हुए है तो वहीं परीक्षा के मद्देनजर सभी सरकारी विभाग में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। आपको बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में 68 परीक्षा केंद्र बनाए गए है जहां 12 वीं के 5903 छात्र और 10 वीं के 9071 छात्र परीक्षा दे रहे है और नक़ल रोकने के लिए फ़्लाइंग टीम तैयार की गई है।