हिमाचल सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन फैसलों पर लगेगी मुहर

ख़बरें अभी तक। हिमाचल में चल रहे विधानसभा सत्र के बाद आज सीएम जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि आज की इस कैबिनेट बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बैठक में आबकारी नीति पर जयराम ठाकुर मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे. इसके साथ ही बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा में छह मार्च को पेश किए जा रहे वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट के विनियोग विधेयक के प्रारूप को भी मंत्रिमंडल की मंजूरी दी जाएगी. बता दें कि 6 मार्च को सीएम जयराम ठाकुर 2020-21 के लिए वार्षिक बजट को पेश करेंगे. इससे पहले सीएम जयराम ठाकुर ने कैबिनेट बुलाई है.विधानसभा सत्र के बाद शिमला में यह बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी.