केजरीवाल ने पीएम मोदी से की शिष्टाचार भेंट, कहा दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस पर की बात

ख़बरें अभी तक । सीएम पद की शपथ लेने के बाद आज पहली बार अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री से उन्होंने शिष्टाचार भेंट की है. इस दौरान दिल्ली में हुई हिंसा और कोरोना वायरस को लेकर पीएम से चर्चा की है.अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”दिल्ली में अफवाह फैली थी उसमें पुलिस ने अच्छा काम किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली हिंसा पर चर्चा हुई. जैसे रविवार को पुलिस में काम किया वैसे ही पहले भी करना चाहिए था ताकि किसी की जान नहीं जाती. दंगे कराने में जिसको का भी रोल है मैंने मोदी जी से कहा कि उसको बक्शा नहीं जाना चाहिए.” उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर भी चर्चा हुई. बता दें कि दिल्ली में पिछले दिनों हुई हिंसा से 47 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवाई है. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना वायरस ने दस्तक दी है. केजरीवाल ने इन सभी अहम मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से मुलाकात की.