करनाल में 13 साल के नाबालिग ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

खबरें अभी तक। 13 साल की उम्र होती है सपनों की, खेलने की, पढ़ने की , मस्ती की। लेकिन 13 साल की उम्र में कोई अपने सपनों को छोड़कर फांसी के फंदे पर लटक जाता है तो सवाल लाजमी है। करनाल की दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले राहुल ने आत्महत्या करके मौत को गले लगा लिया। राहुल के घर में कोई नहीं था, सभी परिवार के लोग बाहर गए हुए थे, पीछे से राहुल ने फांसी का फंदा लगाकर अपने सभी सपनों को मार डाला। जैसे ही परिवार के लोग वापिस घर पहुंचे तो राहुल को फांसी पर लटका देख हैरान रह गए। राहुल के मन में ना जाने क्या बात जो उसे परेशान कर रही थी। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया।

राहुल सेक्टर -13 के सरकारी स्कूल में अपने सपनों की बुनियाद रख रहा था, कई जिगरी दोस्त भी बनाए हुए थे, पर ना जाने वो कौनसी बात थी जो उसे परेशान करती थी , जिसके बाद उसने ये कदम उठाया। फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। लेकिन राहुल की मौत के पीछे की असली वजह क्या है ये पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा। ऐसी घटनाओं से बाकी परिवारों को समझने की ज़रूरत है कि अपने बच्चों से बात करते रहें और उसे कोई परेशानी हैं तो उसका समाधान करें ताकि बच्चे ऐसे कदम ना उठाएं।