हरियाणा विधानसभा में आज पहली बार सीएम मनोहर लाल पेश करेंगे बजट

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा में आज (शुक्रवार) बजट पेश किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज हरियाणा का वर्ष 2020-21 का बजट विधानसभा में पेश करेंगे। सीएम मनोहर लाल के पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार भी है। इसलिए बतौर वित्त मंत्री यह उनका पहला बजट होगा। बीजेपी – जेजेपी गठबंधन की सरकार अपने इस पहले बजट में हर वर्ग पर मेहरबान रहने वाली है।

सुबह 11 बजे बजट सत्र की कार्यवाही शुरू होगी। जबकि प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे सीएम मनोहर लाल बजट प्रस्तावों को सदन पटल पर रखेंगे। जिसके बाद बजट अभिभाषण शुरू किया जाएगा। वहीं बजट पेश करने से पहले सीएम मनोहर लाल का बयान भी सामने आया है। सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि बजट सबके हित में होगा। इस बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है।