दिल्ली हिंसा: मृतकों के परिजनों को केजरीवाल सरकार देगी 10-10 लाख रुपये का मुआवजा

ख़बरें अभी तक। दिल्ली हिंसा में घायल हुए लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। इसी बीच दिल्ली सरकार ने हिंसा में घायल हुए जिन लोगों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है उसका सारा खर्चा उठाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही केजरीवाल सरकार ने हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा भी की है।

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुख्यमंत्री  अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली हिंसा में जिनकी मौत हो गई, उनके परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा,  गंभीर रूप में घायल होने वालों को दो लाख रुपये का मुआवजा,  जो इसमें दिव्यांग हो गए उन्हें पांच लाख रुपये का मुआवजा, मामूली रूप से घायलों को 20 हजार रुपये का मुआवजा, रिक्शा को हुए नुकसान पर 25 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक करीब 34 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई घायल लोगों का अस्पताल में उपचार जारी है।