बूंदी बस हादसा: 24 लोगों की मौत, सीएम अशोक गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान

ख़बरें अभी तक। राजस्थान के बूंदी  जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया। इस हादसे में एक ही गांव के 24 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद राजस्थान सरकार ने मृतकों के परिजनों और हादसे में घायलों को मुआवजा देने का ऐलान किया है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने मृतकों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 40 हजार रुपए देने का ऐलान किया है।

बता दें कि राजस्थान स्थित कोटा के दादीबाड़ी से एक परिवार के लोग शादी समारोह (मायरा भरने) में शामिल होने सवाई माधोपुर जा रहे थे। लेकिन पापड़ी गांव के पास कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर उनकी बस अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में 24 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें 10 पुरुष, 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगे का टायर निकलने के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी। वहीं इस दर्दनाक हादसे पर  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जाहिर किया है।