दिल्ली हिंसा में अब तक 27 लोगों की मौत, 106 लोग गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक। उत्तर- पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन में अब तक 27 लोगों के मारे जाने की ख़बर है। हिंसा प्रभावित मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग और करावलनगर समेत कई इलाको में धारा-144 लागू की गई है। वहीं उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा और उपद्रव में मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 तक पहुंच गई है।

हिंसा में 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल बताए जा रहे हैं। आईबी के एक कर्मचारी का शव नाले से बरामद किया गया। दिल्ली में हिंसा की घटनाओं को लेकर पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं दिल्ली में बिगड़ते हालातों को देख गृहमंत्री अमित शाह ने 24 घंटे में तीन बैठकें की। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसा मामले में अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 18 एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली के बिगड़ते हालातों पर अभी भी काबू होता नजर नहीं आ रहा है।