Delhi Violence:सीलमपुर पहुंचे NSA अजीत डोभाल,हालात का लिया जायजा

ख़बरें अभी तक। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर हिंसा प्रभावित चार इलाकों मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग और करावलनगर में धारा-144 लागू कर दी गई है। बता दें कि इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 13 लोग मौत की नींद सो चुके है। इसी के मद्देनजर अब हालात का जायजा लेने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल मंगलवार देर रात सीलमपुर पहुंचे। डोभाल ने यहां इलाके में मौजूदा हालात के बारे में पुलिस से जानकारी ली थी। इस दौरान उनके साथ संयुक्त सीपी, डीसीपी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

24 घंटे के अंदर शाह ने की तीसरी बैठक-  बता दें कि हालात इतने खराब है कि गृह मंत्रालय ने प्रभावित इलाकों में दिल्ली पुलिस के साथ-साथ सीमा सशस्त्र बल और भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों को भी तैनात कर दिया है। रैपिड एक्शन फोर्स के भी जवान हर घटनाक्रम पर नजर गाढ़े हुए हैं। वहीं आपको बता दें कि इसी बीच गृहमंत्री अमित शाह ने पिछले 24 घंटे के अंदर तीसरी बड़ी बैठक की है। इस बैठक में नवनियुक्त दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) एसएन श्रीवास्तव भी मौजूद थे। यह बैठक करीब 3 घंटे चली।