एच आई वी को लेकर जिला के रेड रिबन क्लबों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित

खबरें अभी तक। सिरमौर जिला स्वास्थय विभाग जिला में संचालित 18 रेड रिबन क्लबों के लिए दो दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर रहा है। इस शिविर में रेड रिबन के सदस्यों को एच आई वी(एड्स) के बारे में बताया गया है, ताकि ये लोग अपने अपने क्षेत्रों में जाकर आमजन को इस रोग से बचाव बारे उनका मार्गदर्शन कर सकें।  सिरमौर जिला में 18 रेड रिबन क्लब बनाये गए हैं, जोकि आम जन को इस गंभीर रोग से बचाव, सावधानियों ,दवाओं बारे जागरूक करने का काम करते हैं।

स्वास्थय विभाग इस सदस्यों के प्रशिक्षित करता है व उन्हें विस्तार से इस रोग बारे बताया जाता है ताकि इन्हें आमजन को जागरूक करने में सुगमता हो सके। ऐसा ही एक शिविर नाहन में आयोजित किया जा रहा है जिसमें रेड रिबन क्लबों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।

जिला एड्स कंट्रोल सोसाइटी की डॉ वीना सांगल ने बताया कि एड्स की रोकथाम के लिए अनेक प्रयास किया जा रहे हैं व इसी कड़ी में जिला के सभी रेड रिबन क्लबों को यहां पर प्रशिक्षित व जागरूक किया जा रहा है ताकि ये लोग आमजन को ठीक से जागरूक कर सकें।