कोरोना वायरस की संदिग्ध तौर पर अस्पताल में भर्ती हुई युवती की रिपोर्ट नेगटिव

ख़बरें अभी तक। कोरोना वायरस की संदिग्ध तौर पर एक 20 वर्षीय युवती अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती हुई थी। जिसके सैम्पल जांच के लिए दिल्ली व पुणे भेजे गये थे। जांच के बाद युवती की रिपोर्ट नेगटिव आई है और इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी है।

पिछले दिनों थाईलैंड से अंबाला वापिस आई युवती को कोरोना वायरस की संदिग्ध के तौर पर अंबाला कैंट सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अस्पताल में भर्ती की गयी युवती के सैंपल ले दिल्ली व पुणे भेजे थे। जांच के बाद रिपोर्ट राहत देने वाली आई है।

युवती की रिपोर्ट नेगटिव है यानी उसे कोरोना वायरस जैसी कोई दिक्कत नहीं है। रिपोर्ट आने के बाद युवती को अंबाला कैंट सिविल अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। अब युवती की हालत बिल्कुल ठीक है। डाक्टरों का कहना है जो भी लोग विदेश से यात्रा कर भारत आ रहे हैं तो सरकारी आदेशों के तहत निगरानी में रखा जा रहा है।