गर्भपात मामले में महिला डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश

ख़बरें अभी तक। पंचकूला में एक महिला डॉक्टर द्वारा गर्भपात के लिए 20 हजार रूपये मांगे जाने के मामले में अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कड़ा संज्ञान लिया है। विज ने मामला संज्ञान में आने के बाद 20 हजार रूपये मांगने वाली डॉक्टर को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए है।

बता दें कि पंचकूला के सरकारी अस्पताल की एक डॉक्टर पर गर्भपात के लिए 20 हजार रुपए मांगने का आरोप लगा है। सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की गायनी वार्ड की डॉ. पूनम भार्गव का गैरकानूनी तरीके से गर्भपात करने संबंधी बातचीत का कथित वीडियो आया सामने है। अस्पताल की ओर से डॉ. पूनम भार्गव की ओपीडी और ऑपरेशन थिएटर के लॉकर सील कर दिए गए हैं। जिसने वीडियो बनाई है, विभाग ने उसे इनवेस्टीगेशन में शामिल कर कमेटी को लिखित शिकायत देने के लिए कहा है।