ज्यादा ड्रग लेने से हुई थी मीका सिंह की मैनेजर सौम्या की मौत

ख़बरें अभी तक। मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड गायक मीका सिंह की मैनेजर सौम्या खान की मौत मामले में खुलासा हुआ है कि सौम्या की मौत ज्यादा ड्रग लेने से हुई है और सौम्या डिप्रेशन का भी शिकार थीं। मुंबई मिरर ऑनलाइन में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इंस्टपेक्टर पी. भोंसले ने कहा कि सौम्या खान डिप्रेशन में थीं और अत्यधिक मात्रा में ड्रग का सेवन करने के चलते उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पारिवारिक मुद्दों और तनाव के चलते वह मीका सिंह के स्टूडियो की पहली मंजिल पर अकेले रहती थीं।

खबर के मुताबिक, 30 वर्षीय सौम्या रातभर पार्टी करने के बाद सुबह करीब सात बजे अपने घर लौटीं थी। उनकी मौत होने की खबर उस वक्त सामने आई जब देर शाम बाद भी वह बाहर नहीं निकलीं। रात के करीब 10.15 बजे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित स्टूडियो के कर्मी जब इस बारे में जानने के लिए ऊपर गए, तो उन्होंने सौम्या को उनके कमरे में गिरा हुआ पाया। वे तुरंत सौम्या को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं अब सौम्या के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।