ट्रंप के भारत दौरे को लेकर सीमा पर जवानों की अतिरिक्त तैनाती, आतंकी कर सकते है हमला

ख़बरें अभी तक । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को लेकर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को बढ़ा दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रंप के भारत दौरे के दौरान आतंकी बढ़ा हमला कर सकते है. हमले करने को लेकर आतंकियों ने एक वीडियो भी जारी किया है. आतंकी हमले की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर में सीमा पर अतिरिक्त सेना लगा दी है. अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है. हाल ही में आतंकियों का एक ऑडियो जारी हुआ था, जिसमें वे ट्रंप के दौरे के दौरान बड़ा हमला करने की बात कर रहे थे. बता दें कि कल से ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है. उनकी सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो इसलिए सरकार ने हर जगह पर कड़ी सुरक्षा को इंतेजाम कर रही है. दरअसल, जब भी कोई अंतरराष्ट्रीय स्तर की मूवमेंट होती है, तो पाकिस्तान आतंकी वारदातों को अंजाम देकर जम्मू-कश्मीर में माहौल खराब होने का संदेश देने की कोशिश करता है. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलओसी पर पूरी चौकसी है. आतंकियों की हर तरह की कोशिश नाकाम की जाएगी.