निर्भया केस: फांसी से बचने के लिए दोषियों का एक और दांव, SC के बाद अब चुनाव आयोग में अर्जी

ख़बरें अभी तक । निर्भया केस में दोषी फांसी से बचने के लिए हर हथकंडे अपना रहे है. बता दें कि कोर्ट ने दोषियों को 3 मार्च सुबह 6 बजे फांसी देने का फरमान सुनाया है, लेकिन उससे पहले अब दोषी विनय शर्मा ने एक और दांव चला है. विनय के वकील एपी सिंह ने चुनाव आयोग में अर्जी दाखिल की है. इस अर्जी में कहा गया है कि मंत्री सत्येंद्र जैन 29 जनवरी को राष्ट्रपति के पास विनय की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की तो वो ना तो मंत्री थे और ना ही विधायक. विनय के वकील एपी सिंह ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने अपना 30 जनवरी को अपना साइन व्हाट्स ऐप के जरिए भेजा. अर्जी में कहा गया है कि ऐसे में दया याचिका खारिज करना गैरकानूनी और असंवैधानिक है, इस दौरान दिल्ली में चुनाव के चलते आचार सहिंता लगी हुई थी. चुनाव आयोग से उन्होंन इस मामले को लेकर संज्ञान लेने की मांग की है.
विनय ने खुद को किया चोटिल
तिहाड़ जेल में दोषी विनय ने अपने आप को चोटिल करने की कोशिश भी की है. बताया जा रहा है कि दोषी ने अपने सिर को दीवार पर मारकर चोटिल करने का प्रयास किया है. जेल प्रशासन के मुताबिक, 16 फरवरी को हुई इस घटना में विनय को कुछ हल्की चोटें भी आई हैं. बता दें कि चारों दोषियों को 3 मार्च को सुबह 6 बजे फांसी होनी है.