कट, कॉपी और पेस्ट को इन्वेंट करने वाले साइंटिस्ट लैरी टेस्लर नहीं रहे

ख़बरें अभी तक। नहीं रहे कट, कॉपी और पेस्ट को इन्वेंट करने वाले साइंटिस्ट लैरी टेस्लर, जी हाँ यह बेहद ही दुखद ख़बर है कि आज हमारे बीज लैरी टेस्लर नहीं रहे उनका आज निधन हो गया है। लैरी टेस्लर का जन्म न्यू यॉर्क में हुआ था। उन्होंने स्टैनफोर्ड युनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की थी। 1973 में उन्होंने Xerox Palo Alto Research Center (PARC) ज्वाइन किया।

टेस्लर ने PARC में टिम मॉट के साथ मिल कर जिप्सी टेक्स्ट एडिटर तैयार किया। इसी जिप्सी टेक्स्ट एडिटर में उन्होंने टेक्स्ट को कॉपी और मूव करने के लिए मोडलेस मेथड तैयार किया। यहां से ही कट, कॉपी और पेस्ट टर्म का जन्म हुआ था। बाद में ये कट, कॉपी और पेस्ट का कॉन्सेप्ट कंप्यूटर के इंटरफेस और टेक्स्ट एडिटर्स के लिए आ गया।