लाहौल-स्पीति की सड़कों पर दिखा बर्फानी तेंदुआ, लोगों ने कैमरे में कैद की तस्वीरें

ख़बरें अभी तक। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के हिक्कम गाँव की सड़कों पर बर्फभारी के बाद अब सड़को पर खुलेआम तेंदुए नज़र आ रहे है बता दें कि पिछले कल स्पीति से कुछ ऐसी खतरनाक तस्वीरों को हिक्कम गांव के लोगों ने अपने वाहन के अंदर बैठकर कैमरों से कैद किया है।

इन दिनों स्पीति और किन्नौर में रोज़ाना सड़को पर बर्फभारी के बाद तेंदुए,व दूसरे जानवरों का घूमना आम हो गया है। जिससे सड़कों व पैदल मार्गों पर घूमना खतरे से खाली नहीं है। हिक्कम गांव में जब से इस बर्फीले तेंदुए को देखा गया है तब से लेकर अबतक लोगों में काफी दहशत फैली हुई है क्योंकि तेंदुए का खुलेआम घूमना लोगों के लिए खतरा बन सकता है।

वहीं सड़क पर घूम रहे इस बर्फानी तेंदुए ने फिलहाल किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है और काफी देर तक यह तेंदुआ सड़क पर वाहन के समक्ष बैठा रहा और कुछ देर बाद सड़क से नीचे की ओर चला गया लेकिन कैमरे में कैद होने के बाद अब फारेस्ट विभाग को भी सतर्क होना ज़रूरी है।