कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

खबरें अभी तक। कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। चाइना से आये एक व्यक्ति को संग्दिध पाया गया ,जिसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। उसकी रिपोर्ट आ गई है, जो कि नेगटिव है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक चीन से 32 लोग आए है जिसमें 10 स्टूडेंट्स है जो चाइना में पढ़ाई कर रहे है। बाकि 22 लोग अलग अलग देशों से चाइना होकर सिरसा आये है। जिनपर स्वास्थ्य विभाग नजर रखे हुए है और प्रतिदिन रिपोर्ट ली जा रही है। अभी तक किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए।

मीडिया से बातचीत करते हुए सिरसा स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ डॉ सुरिंदर नैन ने बताया कि अब तक चीन से आने वाले 32 व्यक्तियों की पहचान हो चुकी है। कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि अभी तक केवल एक व्यक्ति को जुकाम के लक्षण मिले थे। लेकिन उसके सैंपल लिए गए है जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को अपने घरों में ही 14 दिनों तक रहने के निर्देश दिए गए है। ट्रैवल एजेंटो से भी चाइना सहित विदेशों से आने वाले लोगों की जानकारी ली जा रही है। उन्होंने कहा कि सिरसा , डबवाली और ऐलनाबाद में तीन आइसोलेशन वार्ड बनाये गए है। उन्होंने कहा कि इस वायरस से बचाव के आमजनों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है।