पाकिस्तान : आतंकी फंडिंग मामले में हाफिज सईद दोषी करार, पांच साल की सजा

ख़बरें अभी तक । मुबंई में आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक अदालत ने पांच साल की सजा सुनाई है. हाफिज को टेरेर फंडिग मामले में पांच साल की सजा सुनाई गई है.माना जा रहा है कि हाफिज सईद पर यह कार्रवाई एफएटीएफ के दबाव के कारण की गई है. इससे पहले दिसंबर में हाफिज और उसके तीन करीबियों हाफिज अब्दुल सलाम बिन मुहम्मद, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल के खिलाफ आरोप तय किया गया था.बता दें कि जमात-उद-दावा वह संगठन है जो आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए धन का इंतजाम करता था. इसकी भूमिका को लेकर पाकिस्‍तान एफएटीएफ और अमेरिका के निशाने पर रहा है. लश्कर ने ही 2008 के मुंबई हमले को अंजाम दिया था जिसमें छह अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे.