ऑटो एक्सपो 2020: किया एक्सीड हुई शोकेस,इन लेटेस्ट फीचर्स से है लैस

खबरें अभी तक। किया मोटर्स ने हाल ही में ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने अपनी नई क्रॉसओवर कार एक्सीड को भी शोकेस कर दिया है। यह सीड हैचबैक का क्रॉसओवर वर्जन है। जिसे भारत में जल्द लॉन्च किए जाने की संभावना है।बता दें कि सीड हैचबैक फिलहाल केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार में ही उपलब्ध कराई जा रही है।

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह कार तीन टर्बो पेट्रोल इंजन- 1.0-लीटर 3-सिलेंडर, 1.4-लीटर 4-सिलेंडर और 1.6-लीटर 4-सिलेंडर में उपलब्ध है। ये इंजन क्रमशः 120 पीएस/172एनएम, 140 पीएस/242 एनएम और 204 पीएस/265 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है। साथ ही इसमें 1.6-लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है। सभी इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन छोड़कर बाकी सभी के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन (डिसीटी) का ऑप्शन भी एड किया गया है।

अगर बात करें इसके फीचर्स की तो किया एक्सीड एक फीचर लोडेड कार है। इसमें सेल्टोस और कार्निवल की तरह ही किया की यूवीओ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12.3-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर से लैस हैं।साथ ही इसमें 5-सीटर कार में हीटेड ओआरवीएम, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और हीटेड विंडशील्ड के साथ-साथ हीटेड व वेंटिलेटेड फ्रंट-रियर सीट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

सेफ्टी फीचर्स- पैसेंजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें मल्टीपल एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट अलर्ट और ओवरस्पीड अलर्ट समेत कई काम के फीचर्स एड किए गए है।

इस अपकमिंग कार की लंबाई 4.3 मीटर होगी। इसके मुताबिक तो इसका साइज़ सेल्टोस के बराबर होगा। कंपनी ने फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई खुलासा नही किया है। लेकिन अगर कंपनी भारत में इसे लॉन्च करती है तो इस सीड बेस्ड क्रॉसओवर का मुकाबला मारुति सुजुकी एस-क्रॉस जैसी बड़ी कार से होता दिखाई देगा।