डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया BJP उम्मीदवार रविन्द्र नेगी से 779 वोटों से हुए आगे

ख़बरें अभी तक। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के नीतीजे धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं वहीं अब पटपड़गंज विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत मिल गई है, सिसोदिया अब बीजेपी उम्मीदवार से 779 वोटों से आगे हो गए हैं।

11वें राउंड की गिनती के बाद मनीष सिसोदिया को 54286 वोट मिले जबकि रविन्द्र नेगी को 53630 वोट मिले। सिसोदिया इस सीट पर काफी लंबे समय से पीछे ही चल रहे थे

वहीं दिल्ली की शकूरबस्ती विधानसभा सीट से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ी बढ़त बना ली है। सत्येंद्र जैन को 30921 वोट मिले और भाजपा के एससी वत्स के पक्ष में 26312 मत पड़े हैं।

नजफगढ़ विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी से राजस्व एवं परिवहन मंत्री कैलाश गहलौत को 7 राउंड की गिनती के बाद 29224 वोट मिले  और उनको टक्कर दे रहे बीजेपी उम्मीदवार अजीत खरखरी को 27255 वोट मिले।