जानिए अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कितने वोट मिले

ख़बरें अभी तक। दिल्ली विधानसभा चुनावों में शुरुआती रुझानी और एग्जिट पोल लगभग-लगभग समान ही नजर आ रहे हैं। अभी तक आ रहे रुझानों से यह स्पष्ट हो चुका है कि दिल्ली की जनता ने तीसरी बार केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनने का जनादेश दिया है। लोगों को अब बस इंतजार अंतिम परिणामों का है। वहीं नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बात करें तो उनके खिलाफ बीजेपी से सुनील यादव और कांग्रेस से रोमेश सबरवाल किस्मत आजमा रहे थे। नई दिल्ली में केजरीवाल को टक्कर देने के लिए कुल 27 उम्मीदवार उतरे थे।

सुबह 11 बजे तक केजरीवाल को 11308 वोट मिले थे और उनके सबसे नजदीक बीजेपी उम्मीदवार सुनील यादव ही थे जिन्हें 4909 वोट मिले। वहीं पटपड़गंज सीट से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तीसरी बार चुनाव मैदान में थे। यहां से बीजेपी के रविन्द्र सिंह नेगी और कांग्रेस से लक्ष्मण रावत मैदान में थे। शुरुआती रुझानों में मनीष सिसोदिया बढ़त बनाए हुए थे लेकिन बीजेपी उम्मीदवार उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं। सुबह 11 बजे तक रविन्द्र सिंह नेगी को 15271 वोट मिले थे जबकि सिसोदिया को 13844 वोट ही मिले थे।