अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी संग 24 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे

ख़बरें अभी तक। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप 24 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे। 25 फरवरी को भी डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे रहेंगे। बता दें कि बतौर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये भारत में पहला दौरा होगा। यह जानकारी व्हाइट हाउस की ओर से किए गए ट्वीट के माध्यम से दी गई है। ट्वीट में दी गई जानकारी में कहा गया कि ट्रंप अपनी इस यात्रा में नई दिल्ली के अलावा अहमदाबाद भी जाएंगे। यह यात्रा अमेरिका-भारत की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी और अमेरिकी और भारतीय लोगों के बीच संबंधों को मजबूत करेगी।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पहले पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने दोनों ही कार्यकाल में भारत की यात्रा की थी। अपने कार्यकाल के अंतिम वर्ष 2016 में वह भारत के गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि भी रहे थे। और ओबामा से पहले जॉर्ज बुश ने साल 2006 में और उससे पहले बिल क्लिंटन ने 2000 में भारत की यात्रा की थी।