दिल्ली चुनाव: शाम 4.30 बजे तक 42.70 तक फीसदी वोटिंग, 6 बजे तक जारी रहेगा मतदान

ख़बरें अभी तक । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज वोटिंग जारी है. सुबह से ही दिल्ली की जनता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रही है. नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में महिलाओं की मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार नजर आ रही है.चुनाव आयोग के अनुसार दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर शाम 4.30 बजे तक 42.70 तक फीसद वोटिंग हुई है. लोग अब भी मतदान केंद्रों के बाहर लाइनों में नजर आ रहे हैं. दिल्ली में वोटिंग के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को शुभकामनाएं दी है. अखिलेश यादव ने लिखा, “दिल्ली के अभूतपूर्व कल्याण और विकास की निरंतरता की शुभकामनाए. काम बोलता है.” शाम 6 बजे तक दिल्ली में वोटिंग जारी रहेगी. दिल्ली में शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग होगी. पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हैं. दिल्ली के शाहीन बाग में मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की. सीएम केजरीवाल ने परिवार के साथ मतदान किया.