हिमाचल के सात आईपीएस को मिली पदोन्नति, तीन जिलों के एसपी ट्रांसफर

ख़बरें अभी तक । हिमाचल काडर के सात आईपीएस अधिकारियों को सरकार ने पदोन्नति दी है. इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश के तीन पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले किए है. इसके साथ ही सरकार ने तीन जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी ट्रांसफर किया है. बताया जा रहा है कि सरकार ने डीपीसी की सिफारिश पर 1993 से 1995 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को एडीजीपी पदोन्नत किया है. इनमें ऋत्विक रुद्रा, राकेश अग्रवाल, सतिंद्र पाल सिंह और एन वेणुगोपाल शामिल हैं. 2002 बैच के आईपीएस अफसर आसिफ जलाल को आईजी के पद पर पदोन्नत किया है. 2006 बैच के चार आईपीएस अफसरों को बतौर डीआईजी पदोन्नति मिली. इनमें आईपीएस अशोक कुमार, अभिषेक दुल्लर, बिमल गुप्ता और मधु सूदन शामिल हैं.
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक बिलासपुर साक्षी वर्मा को आईआरबी बनगढ़ का कमांडेंट लगाया है. एसपी विजिलेंस मंडी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन को एसपी ऊना भेजा गया है . शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अब सोलन के नए एसपी होंगे, जबकि एसपी ऊना दिवाकर शर्मा को एसपी बिलासपुर नियुक्ति दी गई है.