श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी होंगे विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र

ख़बरें अभी तक । अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भारत सरकार ने ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट की स्थापना व संबंधित गजट अधिसूचना जारी कर दी है. अयोध्या राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को राम मंदिर ट्रस्ट में ट्रस्टी बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी देने की घोषणा की थी. राम मंदिर ट्रस्ट में 15 सदस्य होंगे.कमिश्नर ट्रस्ट के बाकी सदस्यों के नाम की घोषणा करने वाले हैं. इस पेपर हो राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन से रिसीव कराया गया है. कमिश्नर ने इसी आधार पर ट्रस्टी का चार्ज दिया है. अयोध्या के राजा विमलेन्द्र मोहन अपने इलाक़े के चर्चित चेहरे हैं. साहित्य से लेकर सियासत तक उनकी दिल रही है. वे आज भी अयोध्या के राज महल में रहते हैं. जिसके एक हिस्से को वे होटल बना रहे हैं. विमलेन्द्र मोहन मिश्र को जब ट्रस्ट की मेंबर बनाने की जानकारी मिली, वे अपने घर पर ही थे. नई ज़िम्मेदारी मिलने पर वे बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि ये उनके लिए किसी सपने से कम नहीं है.