दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर EC की तैयारियां पूरी,वोटिंग के लिए बनाए गए 13571 मतदान केंद्र

ख़बरें अभी तक । दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अपनी तरफ से तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों पर 8 फरवरी को चुनाव होना है. दिल्ली चुनाव में कुल एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दिल्ली में पोलिंग के लिए 13571 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 3141 केंद्रों को संवेदनशील कैटेगरी में रखा गया है. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने इस बात की जानकारी दी है.रणबीर सिंह ने कहा, “अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार के विधानसभा चुनाव में एक करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 81,05,236 पुरुष और 66,80,277 महिला मतदाता शामिल हैं. जबकि 869 थर्ड जेंडर मतदाता भी मताधिकार का उपयोग करेंगे.दिल्ली चुनाव को लेकर इन दिनों चुनाव प्रचार जोरों पर है. दिल्ली की जनता 8 फरवरी को अपने मत का प्रयोग कर उम्मीदवारों की किस्मत पर फैसला रखेगी. इसी के चलते 11 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएगें.