ऑटो एक्सपो 2020 :महिन्द्रा ने लॉन्च की केयूवी100 इलेक्ट्रिक,शुरूआती कीमत रखी इतनी

खबरें अभी तक। महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में ई-केयूवी100 को लॉन्च कर दिया है। यह रेगुलर केयूवी100 का इलेक्ट्रिक वर्जन है। इसकी शुरूआती कीमत 8.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। यह देश में उपलब्ध अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारों में से एक है।महिन्द्रा ई-केयूवी100 में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। जिसे 15.9केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। कंपनी का कहना है कि फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार 147 किलोमीटर का सफर तय करने में सक्षम होगी। लेकिन फास्ट चार्जर से इस इलेक्ट्रिक माइक्रो-एसयूवी की बैटरी महज एक घंटा में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।

वहीं महिन्द्रा केयूवी100 इलेक्ट्रिक में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है। अगर बात करें सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर और ओवरस्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स एड किए गए हैं। वहीं महिन्द्रा ई-केयूवी100 के कंपेरिजन में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। ग्रेटर नोएडा में चल रहे मोटर शो में कंपनी ने ई-केयूवी100 को लॉन्च करने के साथ ही एक्सयूवी300 ईवी और एक्सयूवी500 ईवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को भी शोकेस कर दिया है।