हिमाचल में अचानक बिगड़ा मौसम, शिमला सहित कई जगहों पर बर्फबारी

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में शनिवार को अचानक से मौसम ने करवट बदल ली. प्रदेश में दोपहर के बाद अचानक से बर्फबारी व बारिश शुरू हो गई. शनिवार को राजधानी शिमला, कुफरी, रोहतांग, चंबा के जोत समेत ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते प्रदेश में ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक मौसम साफ रहने के आसार जताए है. छह और सात फरवरी को प्रदेश में मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. दो दिन मौसम साफ रहने के बाद मौसम ने फिर करवट बदल ली है. शनिवार को रोहतांग के साथ ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी और शीतलहर चलने से तापमान में भारी गिरावट आई है. बर्फबारी से मनाली-लेह, आनी-जलोड़ी-औट एनएच समेत 162 सड़कें अभी भी ठप हैं. कुल्लू प्रशासन ने हिमखंड गिरने के खतरे को देखते हुए सैलानियों और लोगों को सतर्क रहने को कहा है.