Budget 2020:विजन’ और ‘एक्शन’ वाला बजट, आमदनी बढ़ेगी, मांग में होगा इजाफा-पीएम मोदी

खबरें अभी तक। बीते दिन यानि 1 फरवरी को बजट वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया गया। जिके बाद अब इस आम बजट को अर्थव्यवस्था में जान डालने वाला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसमें ‘विजन और एक्शन’ दोनों ही है। एक तरफ इससे आमदनी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा, तो वहीं मांग और खपत में भी इजाफा होगा।

पीएम मोदी ने कहा- यह बजट देश की मौजूदा जरूरतों और भविष्य की उम्मीदों को पूरा करेगा

प्रधानमंत्री ने इसे दशक का पहला ‘विजन और एक्शन’ वाला बजट भी बताया और वित्तमत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम को इसके लिए बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की मौजूदा जरूरतों और भविष्य की उम्मीदों को पूरा करने वाला है।

पीएम मोदी आगे कहते है- यह बजट वित्तीय प्रणाली में नई जान डालेगा

लोकसभा में वित्तमंत्री द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद टेलीविजन पर प्रसारित अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘मैं निश्चिंत हूं, यह बजट आमदनी और निवेश के साथ ही साथ मांग और खपत को भी बढ़ाएगा। यह वित्तीय प्रणाली में नई जान डालेगा और क्रेडिट प्रवाह को मजबूत करेगा।’