Budget 2020: बजट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने दिया ये बयान

ख़बरें अभी तक। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट 2020 पेश किया। बजट पेश होने के बाद अब विपक्ष की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। बजट को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है। इसी बीच अब हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बजट पर अपनी प्रतिक्रियां दी है। बजट को लेकर कुमारी शैलजा ने कहा कि खोदा पहाड़ निकली चुहिया । उन्होंने कहा कि इस बजट में लीपा पोती और दिखावा करने की कोशिश की गई है। आम आदमी के हाथ में सरकार ने कुछ भी नहीं दिया है।

किसानों की आय दुगनी करने की बातें कई सालो से की जा रही है लेकिन किसानों के हालात बदतर होते जा रहे है। हरियाणा के लिए बजट में कुछ नहीं। यमुना को नाला बना दिया है, दिल्ली में वोट बटोरना चाह रहे है। इतना ही नहीं बल्कि कुमारी शैलजा ने इसके आगे कहा कि प्रदेश सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे है, 100 दिन में केवल हरियाणा के लोगों को ड्रामा मिला है।  रोज नया एपिसोड निकल कर सामने आता है आज कौन सा एमएलए मंत्री क्या बोलेगा और किसके खिलाफ बोलेगा।