निर्मला सीतारमण ने दिया भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण, पौने 3 घंटे तक लगातार बोलती रही

ख़बरें अभी तक । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 2020-21 का बजट पेश किया. बजट पेश करने के साथ ही मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया रिकार्ड भी बनाया है. वित्त मंत्री ने शनिवार को लोकसभा में बजट को पेश किया. इस दौरान सीतारमण ने करीब 2 घंटे और 39 मिनट तक भाषण दिया. यह भारत के इतिहास का सबसे लंबा भाषण है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट भाषण करीब पौने 3 घंटे (2.39 घंटा) तक चला और उनका भाषण अभी लंबा चलता लेकिन बोलने में हुई दिक्कत के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें अपना भाषण खत्म करने की सलाह दी और इसके बाद वित्त मंत्री ने अपना भाषण खत्म कर दिया. इससे पहले 2003 में लोकसभा में वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने 2 घंटा 13 मिनट तक लगातार बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था. इस भाषण के रिकार्ड को भी पिछले साल निर्मला सीतारमण ने ही तोड़ा था.