दिल्ली के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, गडकरी बोले दिल्ली में वायु-जल प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या

ख़बरें अभी तक । दिल्ली चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव के लिए अब बहुत कम दिन बाकी रह गए है. शुक्रवार को बीजेपी ने चुनाव प्रचार जारी रखते हुए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली की तकदीर को हम बदलने वाले हैं. दिल्ली में वायु-जल प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या है, हमारी केंद्र सरकार ने दोनों ही दिशा में बड़े काम किए जा रहे हैं.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और अन्य स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया. बीजेपी ने संकल्प पत्र के माध्यम से अपने विजन को जनता के सामने रखा. बता दें कि दिल्ली चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी को बड़े झटके लगे है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के भड़काऊ भाषण को लेकर चुनाव आयोग ने उन पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले मॉडल टाउन से बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर भी चुनाव आयोग का एक्शन हो चुका है. कपिल ने अपने एक ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनके ट्वीट को हटाया. साथ ही 48 घंटे तक उनके प्रचार करने पर रोक लगा दी गई थी.