कैबिनेट की बैठक में हुए कई अहम फैसले, 17 फरवरी से शुरु होगा बजट सत्र

हरियाणा का बजट सत्र के लिए हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है कि बजट सत्र को 17 फरवरी से शुरु किया जाएगा जिसके लिए विधानसभा स्पीकर से अनुमति मांगी जाएगी।

साथ ही मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए. जिसमें हरियाणा में पर्वतारोहियों के लिए सरकार अब पांच लाख रुपये और सी ग्रेड का सर्टिफिकेट देगी.
साथ ही हरियाणा के सरकारी विभागों में ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी तैयार की जाएगी जिसके बाद अब हर विभाग में ऑनलाइन तबादले होंगे

वहीं पुलिस विभाग में इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम को लेकर भी फैसला लिया गया जिसकी मेंटिनेंस केंद्र सरकार की टीम करेगी.

साथ ही सरकार ने फैसला लिया कि हरियाणा रोडवेज विभाग में 700 बसों को शामिल किया जाएगा, जिसमें 190 बसों को किलोमीटर स्कीम वाली रुटों पर आई है। अगर 510 बसों के टेंडर वाले अगर 190 वाले टेंडर रेट पर आना चाहते हैं तो वो भी शामिल हो सकते हैं. वहीं हरियाणा के उद्योगों में युवाओं को रोजगार देने के लिए 75 फीसदी रोजगार देने के लिए तैयारी की है।