Ind vs NZ: सुपर ओवर में फिर कीवी ढेर, इंडिया ने सीरीज में बनाई 4-0 की बढ़त

ख़बरें अभी तक। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन टी-20 मैच को भारत ने अपने नाम कर दिया है. बता दें कि इस बार भी मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ. इससे पहले तीसरा टी-20 मैच भी टाई हो गया था जिसका फैसला सुपर ओवर में हुआ. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए और न्यूजीलैंड को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड ने भी 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए.न्यूजीलैंड की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए कोलिन मुनरो और टिम साइफर्ट आए. वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सुपर ओवर की 6 गेंदों में 1 विकेट खोकर 13 रन बनाए. जिसे टीम इंडिया ने पांच गेंद में ही हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है.