हिमाचल में बर्फबारी के बाद लोगों को मिल सकती है राहत, जानिए कैसा रहेगा मौसम

ख़बरें अभी तक । हिमाचल में हो रही बर्फबारी के बाद प्रदेश में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. दो दिन की बर्फबारी के बाद मौसम विभाग ने लोगों को राहत भरी ख़बर दी है . विभाग के अनुसार प्रदेश में 4 फरवरी तक मौसम साफ बना रहेगा. सोमवार आधी रात को मौसम ने फिर करवट बदली और बारिश के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो गया. मंगलवार को शिमला सहित मनाली, कुफरी और डलहौजी में बर्फ की चादर बिछ गई. ऊपरी हिमाचल में भारी हिमपात होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश के ऊंचाई वाले अधिकतर स्थानों पर बर्फबारी और निचले हिमाचल में बारिश की संभावना जताई है. वीरवार को मौसम साफ रहने के बाद 30 व 31 जनवरी को फिर से बारिश-बर्फबारी की संभावना है.