निर्भया गैंगरेप मामला: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की दोषी मुकेश कुमार की याचिका

ख़बरें अभी तक। निर्भया गैंगरेप मामले में सभी दोषियों की फांसी का दिन करीब आ रहा है। इसी बीच मामले के दोषी मुकेश कुमार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्भया के दोषी मुकेश कुमार की दया याचिका खारिज करने के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को आज खारिज कर दिया है। मुकेश की याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस केस में कोर्ट का दखल जरूरी नहीं है। राष्ट्रपति के समक्ष सारे दस्तावेज रखे गए और उन्होंने सब देखकर ही फैसला लिया।

इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा कि जेल में कथित पीड़ा का सामना करने को राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के खिलाफ आधार नहीं बनाया जा सकता। गौरतलब है कि निर्भया के दोषी मुकेश की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली की निर्भया के साथ इन्ही दरिंदों ने दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी थी। अब 1 फरवरी 2020 को चारो दोषियों को फांसी होनी है।