भारत VS न्यूजीलैंड: तीसरा टी-20 मैच भारत के नाम, सुपर ओवर में रोहित ने किया कमाल

ख़बरें अभी तक । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा टी 20 मुकाबला रोमांचक रहा. मैच का फैसला सुपर ओवर से लिया गया. मैच के हीरो रोहित शर्मा रहे. न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले खेलते हुए एक ओवर में कुल 17 रन बनाए. ये ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका. भारत को जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये भारत का पहला सुपर ओवर मैच था. भारत ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच जीत लिया. रोहित ने आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी साथ ही साथ भारत ने सीरीज भी जीती.  हेमिल्टन में खेला गया टी-20 मैच टाई हो गया था. यह रोमांचक मैच सुपओवर तक पहुंचा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए, जिसके जवाब में मेजबान कीवी टीम ने 20 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए.  मैच का फैसला सुपर ओवर से हुआ . सुपरओवर में न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 18 रनों का टारगेट दिया गया था .