बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, चुनाव आयोग ने प्रचार पर लगाया बैन

ख़बरें अभी तक।  दिल्ली विधानसभा चुनाव बेहद ही करीब है। लेकिन चुनावों से पहले ही बीजेपी उम्मीद्वार कपिल मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। दिल्ली के शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा सवालों के घेरे में आ गए है। इसी के चलते चुनाव आयोग ने बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी है।

बता दें कि दिल्ली के मॉडल टाउन से बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा ने शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान कहा था। इसके अलावा कपिल मिश्रा ने यह भी ट्वीट कर कहा था कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर ‘हिंदुस्तान और पाकिस्तान’ का मुकाबला होगा। इसी मामले में चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस भेजा था। कपिल मिश्रा ने नोटिस का जवाब भी दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा पर एक्शन लिया है।