गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा कड़ी, दिल्ली में 22 हजार पुलिस,अर्धसैनिक बलों की 48 कंपनियां तैनात

ख़बरें अभी तक । कल यानि रविवार को देश का 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. दिल्ली सहित देशभर में इस दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है. सुरक्षा के लिहाज से सरकार ने चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. देशभर में बड़ी ही धूमधाम से इस दिन को मनाया जाएगा. देश की राजधानी दिल्ली में इस मौके पर परेड का भव्य आयोजन किया जाएगा. गणतंत्र दिवस की तैयारियों के मद्देनजर सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाकर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दिल्ली के सभी एंट्री प्वाइंट पर सुरक्षाबल के जवान भारी तादाद में तैनात मुस्तैद हैं. मेट्रो की पार्किंग आज सुबह से कल दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद कर दी गई है.दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक, “इस बार 48 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली के चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे. इसके लिए सबंधित विभागों से भी लिखित स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है, जबकि दिल्ली पुलिस के 22 हजार जवान गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान और उससे पहले यानी शनिवार दोपहर बाद से ही तैनात कर दिए गए हैं.”