गोपाल कांडा के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी गोकुल सेतिया, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 में सिरसा की सीट से चुनाव लड़ रहे गोपाल कांडा विजय हुए थे. चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी रहे आजाद प्रत्याशी गोकुल सेतिया थे. लेकिन लगता है गोपाल कांडा की मुश्किलें बढ़ने वाली है. गोकुल सेतिया ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. दायर याचिका गोकुल ने कांडा पर चुनाव में शराब और पैसे बांटने का आरोप लगाया है। जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए गोपाल कांडा और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सिरसा विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसमें उन्होंने बताया कि सिरसा में गोपाल कांडा ने शराब और पैसे बांटे थे जिस वजह से वोटर प्रभावित हुए थे। वहीं उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान भी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई थी।