CID विवाद पर विज के समर्थन में आए अभय चौटाला, कहा मेरे औऱ हुड्डा के फोन होते है टैप

भाजपा के पहले दूसरे नंबर के नेताओं के बीच छिड़े युद्ध को लेकर नेताओं की बयानबाजी आनी शुरु हो चुकी है. इनेलो के वरिष्‍ठ नेता और विधायक अभय चौटाला ने सीआइडी के लेकर छि़ड़े विवाद में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का समर्थन किया है। अभय चौटाला ने कहा कि सीआइडी को गृह विभाग से अलग नहीं किया जाना

चाहिए। अनिल विज का इस मामले में रुख एकदम सही है। इसके साथ ही अभय ने अपने और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के फोन कॉल टेप किए जाने का आरोप भी लगाया।
अभय चौटाला ने कहा, ‘मेरा और हुड्डा का फोन टैप हो रहा है। औरों का भी होता होगा।

आखिर सरकार क्या चाहती है हमारे फोन टैप करके। यह विवाद रोकना मुख्यमंत्री मनोहरलाल का काम है। यदि गृह विभाग से सीआइडी को अलग किया जा रहा है तो विज को सिर्फ अखबारों तक नहीं रहना चाहिए, ईमानदारी के साथ गृह विभाग ही छोड़ देना चाहिए। जब उस विभाग के साथ छेड़छाड़ हो रही हो तो फिर उसका दायित्‍व संभालने का क्‍या मतलब।